प्रयागराज : विवाहित महिला के साथ बड़ी वारदात की कोशिश — दहेज प्रताड़ना, चोरी और जानलेवा पीछा करने का आरोप, FIR न होने पर पुलिस पर गंभीर सवाल

Update: 2025-12-03 05:32 GMT

रिपोर्ट : विजय तिवारी

प्रयागराज। हंडिया थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक विवाहित महिला ने ससुराल पक्ष पर वर्षों से दहेज प्रताड़ना और उत्पीड़न के साथ-साथ घर में ताला तोड़कर चोरी करने, धमकाने और रास्ते में पीछा कर कार रोकने का प्रयास कर जानलेवा हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है।

सबसे गंभीर पहलू यह कि घटना के वीडियो, फोटो और लिखित शिकायत के बावजूद अब तक FIR दर्ज नहीं की गई, जिससे पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।

2007 में विवाह, 15 वर्षीय पुत्र के भविष्य को लेकर चिंतित

पीड़िता रितु (30), निवासी चक अज़ीजपुर, बीरापुर, हंडिया (ससुराल) ने बताया कि उनका विवाह साल 2007 में प्रवीण कुमार (37) से हुआ था। दंपति का 15 वर्षीय पुत्र भी है। रितु का कहना है कि विवाह के बाद से ही दहेज को लेकर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है और मामला न्यायालय तक चल रहा है।

1 दिसंबर — ताला तोड़कर चोरी, पुलिस के सामने धमकी

रितु ने बताया कि वह कुछ दिनों से मायके पंडित का पुरा, मेजारोड मेजा गई हुई थीं।

1 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 2 बजे जब वह ससुराल वापस लौटीं, तो देखा कि :

कमरे का ताला टूटा हुआ था

आभूषण, नकदी, कपड़े व गृहस्थी का सामान पूरी तरह गायब था

उन्होंने तुरंत 112 नंबर पुलिस को बुलाया। आरोप है कि उसी समय संबंधित लोग अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुँचे और पुलिस की मौजूदगी में ही धमकाते हुए बोले :

“यहाँ से भाग जाओ, नहीं तो अब तुम्हारी व्यवस्था हम कर देंगे।”

रितु ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया, जो उनके पास सुरक्षित है।

पीछा कर कार रोकने का प्रयास, सुनसान क्षेत्र में ले जाकर हत्या की आशंका जताई।

लिखित शिकायत देकर लौटने के दौरान रात लगभग 7:46 बजे, आरोप है कि :

हंडिया से मोटरसाइकिल सवार लोग कार का पीछा करने लगे

नैनी यमुना नए पुल पर वाहन रोकने की कोशिश की

पीड़िता ने शोर मचाया और 1090 महिला हेल्पलाइन पर कॉल किया, जिसके बाद हूटर की आवाज़ सुनकर हमलावर रोंग साइड से मोटरसाइकिल मोड़कर भाग गए।

पीड़िता के पास पीछा करते समय की वीडियो और तस्वीरें भी मौजूद हैं।

रितु का कहना है :

“उनकी नीयत मुझे सुनसान स्थान पर ले जाकर हत्या करने की थी।”

भय के कारण वह मेजा न जाकर प्रयागराज स्थित एक रिश्तेदार के घर में शरण ली, जहाँ 1090 की पुलिस ने बयान दर्ज किया।

FIR दर्ज न होने पर नाराजगी — पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

रितु का आरोप है :

थाना हंडिया और CO हंडिया कार्यालय में लिखित तहरीर देने के बावजूद FIR दर्ज नहीं

किसी आरोपी को बुलाया नहीं गया

न जांच शुरू, न सबूत जब्त

उन्होंने कहा :

“मैं और मेरा बेटा लगातार खतरे में हैं। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।”

स्थानीय लोग भी पुलिस की निष्क्रियता को लेकर सवाल उठा रहे हैं। पीड़िता ने तत्काल सुरक्षा और आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि घटनास्थलों के CCTV फुटेज से भी सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

समय रहते कार्रवाई जरूरी -

मामला महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था और पुलिस जवाबदेही से सीधे जुड़ा है। साक्ष्य व शिकायत उपलब्ध होने के बावजूद कार्रवाई न होना बेहद चिंताजनक है।

प्रशासन से मांग है कि तत्काल FIR दर्ज कर निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।

Similar News