नेताजी मुलायम सिंह यादव की 86वीं जयंती पर बहराइच में समाजवादियों का सेवा-संकल्प कार्यक्रम

Update: 2025-11-22 14:14 GMT


अनवार खाँ मोनू

बहराइच। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव की 86वीं जयंती पर सोमवार को बहराइच में समाजवादी परिवार ने सेवा और समर्पण के संदेश से ओत-प्रोत कार्यक्रम आयोजित किया। नेताजी के जन्मदिवस को समाजवादी जयंती के रूप में मनाते हुए जिला अस्पताल बहराइच में विजय साहू (मून) के नेतृत्व में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों को फल एवं खाद्यान्न वितरित किया। वार्ड-दर-वार्ड पहुंचकर समाजवादियों ने मरीजों से हालचाल जाना, शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं और नेताजी के जनसेवा वाले आदर्शों को याद किया।

सेवा कार्यक्रम के बाद जुलूस की तरह उत्साहपूर्वक समाजवादी कार्यकर्ता घसियारीपुरा स्थित विजय साहू (मून) के आवास/कार्यालय पहुंचे, जहाँ नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके उपरांत आयोजित विचार गोष्ठी में नेताजी के संघर्षपूर्ण राजनीतिक जीवन, सामाजिक न्याय की उनकी अवधारणा तथा गरीब, किसान और नौजवानों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर विस्तार से चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि नेताजी का जीवन समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुख और सुरक्षा पहुँचाने की प्रेरणा देता है, इसलिए उनकी जयंती सेवा और संगठन का पर्व है। समाजवादी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि नेताजी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाजहित के कार्यों को और व्यापक रूप से आगे बढ़ाया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रविन्द्र मौर्या ‘टिंकू’ (जिला अध्यक्ष, समाजवादी छात्र सभा), संत कुमार पासी (जिला अध्यक्ष, अनुसूचित प्रकोष्ठ), अजीत प्रताप सिंह (प्रदेश सचिव, यूथ ब्रिगेड) के साथ ललित मिश्र, सुनील यादव, दुलारे यादव ‘शिवा’, संजय गांधी, अनिरुद्ध, सत्यम, राहुल, कृष्ण कुमार, नंदलाल, प्रदीप कुमार, नंदलाल साहू, सौरभ वर्मा, शनि सहित बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Similar News