लखनऊ: एनकाउंटर में महिला का हत्यारा ढेर, आलमबाग से किया था किडनैप, 7 पुलिसकर्मी हुए थे सस्पेंड
राजधानी लखनऊ में आलमबाग बस अड्डे से महिला को अगवा कर मलिहाबाद में लूट ,हत्या और रेप का प्रयास करने वाले आरोपी ऑटो ड्राइवर अजय द्विवेदी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. बता दें कि दो दिन पूर्व अजय महिला को आलमबाग बस अड्डे से ऑटो पर बैठाकर मलिहाबाद के वाजिदनगर नगर लाया था. यहां एक आम की बाग में पहले तो उसने महिला से रेप की कोशिश की. फिर महिला की हत्या कर दी. लखनऊ पुलिस ने आरोपी अजय द्विवेदी पर एक लाख रुपए का इनाम रखा था. दो दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने अजय को एनकाउंटर में मार गिराया. इस मामले में पुलिस कमिश्रर ने सात पुलिसकर्मियों को संस्पेंड भी किया था.
पीड़िता का मोबाइल फोन बरामद
जानकारी के अनुसार, पुलिस मुठभेड़ में मारे गए आरोपी अजय द्विवेदी के पास से दिवंगत पीड़िता का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी को अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
एक अन्य आरोपी गुरुवार को हुआ था गिरफ्तार
इस मामले में एक अन्य आरोपी दिनेश को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। दूसरे आरोपी अजय के साथ शुक्रवार शाम को मुठभेड़ हुई और पुलिस की गोली से आरोपी की मौत हो गई। आरोपी पर पहले से कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज थे। आरोपी पहले भी रेप के आरोप में जेल जा चुका था।
सात पुलिसकर्मी इसी मामले में गुरुवार को हुए थे सस्पेंड
इसी मामले में गुरुवार को आलमबाग थाने के प्रभारी निरीक्षक समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अपराध कमलेश दीक्षित ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आलमबाग के थाना प्रभारी कपिल गौतम, पुलिस चौकी बस स्टैंड के उप निरीक्षक राम बहादुर, रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक कमरुज्जमा, रात्रि ड्यूटी पर तैनात दो हेड कांस्टेबल राजेश कुमार और विजया यादव, पीआरवी 4821 के कमांडर शिव नंद सिंह समेत दो पुलिसकर्मी, हेड कांस्टेबल पंकज यादव समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार, जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई, वे सतर्क नहीं रहे। पुलिस चौकी पर कोई नहीं मिला और तड़के इलाके में पीआरवी वैन भी सक्रिय नहीं थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही थी।