अयोध्या। समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए समाजसेवी संस्था अयोध्या धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश यादव को एक बार फिर सम्मानित किया गया। यह सम्मान अयोध्या के रसूलाबाद में अखिल भारतीय चाणक्य परिषद द्वारा आयोजित भव्य खिचड़ी भोज कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में श्री सुरेश यादव को उनके निरंतर समाजसेवा कार्यों के लिए “चाणक्य गौरव रत्न” सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी एवं अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के जिला अध्यक्ष सत्यदेव मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सत्यदेव मिश्रा ने कहा कि सुरेश यादव लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं। गरीब, असहाय एवं बच्चों के लिए किए जा रहे उनके कार्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं, इसी कारण उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया है।
कार्यक्रम में चाणक्य परिषद के पंडित राधेश्याम मिश्रा, पंडित रामानुज तिवारी, राजेश चौबे, पंडित आचार्य राकेश पांडे सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं समाजसेवी संस्था के सदस्य दुर्गा मांझी, कृष्ण कुमार मांझी, बजरंगी यादव, सोमाई निषाद समेत हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने श्री सुरेश यादव के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समाजसेवा कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने की अपेक्षा जताई।