युद्ध जैसे हालात पर चंदौली तैयार: 7 मई को मॉकड्रिल से परखी जाएगी आपदा प्रबंधन की क्षमता

Update: 2025-05-07 05:26 GMT

प्रतीकात्मक चित्र


ब्लैकआउट, सुरक्षा अभ्यास और जनजागरूकता का दिखेगा समन्वय; आमजन से सहयोग की अपील

ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली। देशभर के 259 जिलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में भी आगामी 7 मई को युद्ध जैसी आपात स्थिति की मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा प्रबंधन की तत्परता की जांच और आमजन को जागरूक करना है। यह जानकारी नागरिक सुरक्षा विभाग के सहायक उपनियंत्रक योगेश कुमार श्रीवास्तव ने दी।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार मॉकड्रिल सायं 7:30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन स्थित पब्लिक एरिया में और फिर रात्रि 8:30 बजे भारत पेट्रोलियम, सरेसर रोड पर आयोजित की जाएगी। इस दौरान जिले में एक घंटे का ब्लैकआउट भी किया जाएगा, जिससे आपातकालीन स्थितियों में बिजली कटौती जैसी चुनौतियों से निपटने की क्षमता का मूल्यांकन हो सके।बताया गया है कि मॉकड्रिल के दौरान कई विभागों की होगी सक्रिय भागीदारी अभ्यास में पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन, एनसीसी, स्काउट-गाइड सहित विभिन्न आपातकालीन सेवाओं की टीमें भाग लेंगी और युद्धकालीन परिस्थितियों में जरूरी त्वरित प्रतिक्रिया का प्रदर्शन करेंगी।

सीओ मुगलसराय राजेश सिसोदिया ने बताया कि यह ड्रिल केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप पूरी गंभीरता से कराई जाएगी। वहीं, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, जो नागरिक सुरक्षा के प्रभारी भी हैं, ने इस मॉकड्रिल के लिए विस्तृत कार्ययोजना साझा की है। इसमें बताया गया है कि शाम 7:30 से रात 8:30 तक जिले में पूर्ण ब्लैकआउट रहेगा, रोशनी के सभी स्रोत बंद करें।अनावश्यक मोबाइल उपयोग, वाहन चलाना, बाहर घूमना वर्जित रहेगा,दरवाजे-खिड़कियाँ बंद रखें, पर्दे खींचें,वृद्ध, बीमार, बच्चों व पालतू जानवरों की विशेष सुरक्षा करें,आपात स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष या स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे इस अभ्यास में सहयोग करें ताकि भविष्य में किसी भी आपदा या आपातकाल की स्थिति में सामूहिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Similar News