बिजनौर में 67 साल के बुजुर्ग शाहिद ने मासूम से किया रेप

Update: 2025-11-15 06:57 GMT

 बिजनौर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. आरोप है कि यहां 8 साल की मासूम को चॉकलेट का लालच देकर 67 साल के बुजुर्ग शाहिद ने उससे दरिंदगी की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामला बिजनौर के नगीना कस्बे का है. दरअसल, यहां एक मोहल्ले की एक आठ साल की छोटी बच्ची रोजाना स्कूल जाती थी. कभी-कभी शाहिद उसे टाफी, चाकलेट भी दे देता था. बच्ची यूकेजी में पढती है. गुरूवार को शाम चार बजे जब बच्ची अपने घर पहुंची तो उसके पास कई सारी टॉफी और दस रुपये का नोट भी था. बच्ची की मां ने बच्ची से टाफी और रुपये के बारे में पूछा तो बच्ची ने जो बताया वो सुन कर मां सन्न रह गई. उसकी आखों के आगे अंधेरा छा गया.

बच्ची ने अपनी मां को बताया कि स्कूल जाते समय दाढ़ी वाले अंकल उसे टॉफी और चॉकलेट कभी कभी नमकीन और बिस्कुट भी देते हैं. और उसके साथ गंदी बात भी करते हैं. बच्ची के द्वारा यह सब बताने पर मां ने बच्ची को दाढ़ी वाले अंकल के पास ले कर चलने को कहा. बच्ची मां के साथ बुजुर्ग शाहिद के पास पहुंची तो दोनों को देख कर शाहिद घबरा गया. अपनी उम्र का वास्ता देकर गलती मानते हुए चुप रहने को कहने लगा. लेकिन बच्ची की मां ने हंगामा करते हुए फोन कॉल करके 112 पुलिस बुला ली.

शाहिद को बुरा भला कहते हुए खरी खोटी भी सुनाई. फिर पुलिस शाहिद को अपने साथ थाने ले आई. महिला ने नगीना थाना पुलिस से शाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए लिखित शिकायत दी है. जिस पर कारवाई करते हुए पुलिस ने दुष्कर्म, अश्लीलता करने और पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.

बच्ची का पति उत्तराखंड में काम करता है

महिला ने बताया कि उसका पति उत्तराखंड में रहकर काम करता है. वह नगीना में रह कर अपने बच्चों की देखरेख कर रही है. स्कूल आने-जाने के समय मेरी बेटी को टॉफी और खाने की चीजें देकर लुभाता था और उसकी कम उम्र व मासूमियत का फायदा उठा कर अश्लील हरकतें और दुष्कर्म करता था. बच्ची को दर्द होने पर पूछने पर उसके द्वारा सब बताए जाने पर उसको भी मानसिक आघात लगा है.

मामले में क्या बोले नगीना के सीओ

पुलिस ने शाहिद के खिलाफ दुष्कर्म, अश्लीलता करने, पाक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हैवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. नगीना के सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इस केस का फास्ट ट्रैक अदालत में ट्रायल कराया जाएगा, ताकि अदालत दोषी को शीघ्र सजा सुनाकर मासूम बच्ची के साथ इंसाफ कर सके.

Similar News