डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर को मनाया जाएगा : सुरेश मांझी
अयोध्या। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस इस वर्ष 6 दिसंबर को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाएगा। इस संबंध में अयोध्या विधानसभा के बसपा संयोजक सुरेश मांझी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों की विस्तृत तैयारी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान की रचना कर समाज के गरीब, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और वंचित वर्गों को समानता व न्याय प्रदान करने का ऐतिहासिक कार्य किया। उनके विचार आज भी समाज को दिशा देने का काम कर रहे हैं। इसी उद्देश्य से 6 दिसंबर को प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि नई पीढ़ी को भी संविधान निर्माता के योगदान से अवगत कराया जा सके।
सुरेश मांझी ने बताया कि अयोध्या 275 विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के नेतृत्व में लखनऊ में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें अयोध्या से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सभी वर्गों और धर्मों की पार्टी है, जो हमेशा गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज के हितों की रक्षा करती आई है। वर्तमान समय में सबसे अधिक शोषण इन्हीं वर्गों का हो रहा है, इसलिए 2027 के मिशन को लेकर कार्यकर्ता पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन मायावती जी के नेतृत्व में 2027 में प्रदेश में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
सुरेश मांझी ने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस प्रदेश के हर जिले, शहर और गांव में बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जाएगा। कहीं सभा, कहीं विचार गोष्ठी और कहीं श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि यह अवसर डॉ. अंबेडकर के संघर्ष, उनके समाज सुधार के विचारों और संविधान में दिए गए अधिकारों को पुनः स्मरण करने का है।
कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बसपा कार्यकर्ता लगातार बैठकें कर रहे हैं और जनता से अपील कर रहे हैं कि अधिक से अधिक संख्या में 6 दिसंबर के कार्यक्रमों में शामिल होकर डॉ. अंबेडकर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें।