रामगांव में जुआरियों की हुई गिरफ्तारी 52 पत्ते व फड़ से 1160/- रु० बरामद
बहराइच।पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा पूर्व से वांछित चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा निर्देश के अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण), श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय महसी श्री डी०के० श्रीवास्तव के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री आलोक कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व मे गठित टीम उ०नि० श्री प्रवीण कुमार मय हमराह हे0का0 ओमनाथ पटेल, का० आशीष यादव, का० रोहित यादव व का० आशुतोष प्रजापति के द्वारा अभियुक्तगण अहमद हसन पुत्र जाकिर उम्र करीब 48 वर्ष 2. सुरेश यादव पुत्र हरिराम उम्र 34 वर्ष 3. सज्जन पुत्र मुस्ताक उम्र करीब 32 वर्ष 4. मुन्ना पुत्र मो० हुसैन उम्र करीब 38 वर्ष निवासीगण गुलरा दा० रायपुर थाना रामगांव जनपद बहराइच 5. फारूख पुत्र रमजान खाँ उम्र करीब 42 वर्ष निवासी सुभानपुरवा दा० टेपरहा थाना रामगांव जनपद बहराइच को राजामिल बगिया में बैठकर हार जीत की बाजी लगाते हुए उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 16.02 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के समय मा० सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। अभियुक्त को मा० न्यायालय सदर बहराइच के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।