ऑपरेशन सिंदूर में मरे थे ये 5 बड़े आतंकवादी, पाकिस्तान से आ गई फाइनल लिस्ट

Update: 2025-05-10 07:41 GMT

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के जिन आतंकवादियों को मार गिराया था, उसका नाम सामने आ गया है. सूत्रों के मुताबिक सेना के स्ट्राइक में 5 बड़े आतंकी मारे गए. इनमें मुदस्सर खादियान, खालिद, हाफिज जमील, यूसुफ अजहर और हसन खान का नाम शामिल हैं.

ये सभी आतंकवादी लश्कर और जैश से जुड़े थे. जो हाफिज सईद और मसूद अजहर के इशारे पर आतंकी वारदातों को अंजाम देता था.

मारे गए एक-एक आतंकियों की पूरी कुंडली

1. मुदस्सर खादियन खास- लश्कर-ए-तैयबा का यह आतंकवादी मुरीदके के मरकज तैयबा का प्रभारी था. ऑपरेशन की रात में वहीं पर मौजूद था. पाकिस्तान से जो खुफिया जानकारी आई है, उसके मुताबिक अबू जुंदाल के अंतिम संस्कार में पाकिस्तानी सेना द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.


जुंदाल के अंतिम संस्कार में पाक सेना प्रमुख और पंजाब के मुख्यमंत्री (मरियम नवाज) की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई. उसके अंतिम संस्कार की नमाज एक सरकारी स्कूल में आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व जमात-उद-दावा (एक नामित वैश्विक आतंकवादी) के हाफ़िज़ अब्दुल रऊफ़ ने किया. पाक सेना के एक सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के आईजी नमाज़ समारोह में शामिल हुए.

2. हाफ़िज़ मुहम्मद जमील- जैश ए-मोहम्मद से संबंधित जमील मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़े बहनोई था. जिस दिन ऑपरेशन हुआ था, उस दिन जमील बहावलपुर के घर में सो रहा था. जमील के जिम्मे मरकज सुभानअल्लाह की जिम्मेदारी थी. जमील युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और जैश-ए-मोहम्मद के लिए धन जुटाने में सक्रिय रूप से शामिल था.

3. मोहम्मद यूसुफ अजहर- जैश के इस आतंकवादी को उस्ताद और मोहम्मद सलीम के नाम से भी जाना जाता था. यह मसूद अजहर का साला था. जैश के मदरसे में अजहर हथियारों की ट्रेनिंग संभालता था. अजहर जम्मू के कई आतंकवादी हमलों में शामिल था. आईसी-814 अपहरण मामले में उसे वांछित माना गया था.

4. खालिद @ अबू आकाश- लश्कर-ए-तैयबा का यह आतंकवादी अफगानिस्तान से हथियार सप्लाई का काम करता था. जिस दिन हमला हुआ, उस दिन वह अपने घर में सो रहा था. खालिद पर जम्मू में आतंक फैलाने का आरोप था. खालिद का अंतिम संस्कार फैसलाबाद में किया गया, जहां वरिष्ठ पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर शामिल हुए.

5. मोहम्मद हसन खान- जैश का यह आतंकवादी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल कमांडर मुफ़्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा था. इसने पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमलों के समन्वय में अहम भूमिका निभाई थी.

Similar News