मऊ में भीषण सड़क हादसा : रोडवेज बस की टक्कर से एक ही परिवार की 3 महिलाओं की मौत, 7 गंभीर—सड़क पर मचा हाहाकार
रिपोर्ट : विजय तिवारी
मऊ जिले में शनिवार सुबह आज़मगढ़ रोड स्थित शीतला माता मंदिर के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के दशई पोखरा के पास तेज रफ्तार सरकारी बस ने सामने से आ रहे एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे कई मीटर दूर तक बिखर गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
कैसे हुआ हादसा—प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई पूरी बात
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस मोड़ पार करते समय तेज रफ्तार में थी। सामने से आ रहे ई-रिक्शा को बस चालक संभाल नहीं पाया और दोनों वाहनों की सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी।
ई-रिक्शा में 10 लोग सवार—एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत
ई-रिक्शा पर कुल 10 लोग सवार थे। इनमें से 9 एक ही परिवार के थे, जो देवरिया के सलेमपुर के रहने वाले बताए गए हैं। सभी लोग रिश्तेदारी में शामिल होकर लौट रहे थे और मऊ से आगे का सफर तय करने के लिए बस पकड़ने जा रहे थे।
टक्कर में सास और दो बहुओं की मौके पर ही मौत हो गई।
बाकी 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें 5 बच्चे और ई-रिक्शा चालक शामिल हैं।
कुछ बच्चों की हालत नाज़ुक बताई जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
हादसे के बाद सड़क पर हाहाकार—लंबा जाम
टक्कर के बाद आजमगढ़ रोड पर अफरातफरी मच गई और दोनों दिशाओं में लंबा जाम लग गया। आसपास के गांवों से लोग मौके और अस्पताल दोनों जगह पहुंचने लगे। भीड़ बढ़ने पर कुछ लोगों ने गुस्से में बस के शीशे भी तोड़ दिए। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया था, हालांकि बाद में पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस की कार्रवाई—बस कब्जे में, घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया
मऊ पुलिस के अनुसार, सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल मऊ भेजा गया, जबकि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जिलाधिकारी मऊ और पुलिस अधीक्षक भी अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायज़ा लिया।
पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसा तेज रफ्तार, मोड़ या किसी लापरवाही के कारण हुआ।
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
परिवार के सदस्यों के अनुसार, सभी लोग दोपहर तक घर पहुँचने की तैयारी में थे। किसी को अंदाज़ा भी नहीं था कि घर लौटने का यह सफर मौत में बदल जाएगा। देवरिया के सलेमपुर क्षेत्र में हादसे की खबर पहुंचते ही मातम छा गया है।
क्षेत्र में शोक की लहर
शादी की खुशियों से लौट रहा परिवार, अब तीन जनों की मौत से सदमे में है। गांव और आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।