लालगंज (रायबरेली)। स्थानीय बेहलनी चौराहा बाजार में आगामी 26 नवंबर 2025 (बुधवार) को निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित होगा।
यह शिविर दीपक यादव (सोनू बेलहनी) पुत्र सुबेदार जे.एल. यादव, पूरे काली बेलहनी, लालगंज के संयोजन में आयोजित किया जा रहा है। शिविर के सफल संचालन में सोनू ट्रेडर्स, मुराई बाग, डलमऊ का विशेष सहयोग रहेगा।
आयोजक ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाने की अपील की है।