मलिहाबाद हत्याकांड: पुलिस ने हत्यारे के भाई को किया गिरफ्तार, जांच में निकले 23 मुकदमे

Update: 2025-03-21 15:52 GMT

लखनऊ। मलिहाबाद हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मामले में पुलिस ने दुबग्गा निवासी दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं, वहीं मुख्य आरोपी अजय कुमार पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है, जिसकी तलाश में टीम लगी हुई है।

पूछताछ में सामने आया कि लूट के बाद दुष्कर्म के प्रयास में महिला के विरोध करने पर हत्या की थी। घटना इस्तेमाल होने वाला ऑटो रिक्शा बरामद कर लिया गया है। अजय और दिनेश दोनों भाई हैं। दिनेश पर छह से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, अजय पर 23 मुकदमे दर्ज हैं।

Similar News