लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में डेढ़ साल के बच्चे की पीठ से 14 सेमी लंबी जन्मजात पूंछ सफलतापूर्वक हटाई गई

Update: 2025-11-21 06:45 GMT

लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में डॉक्टरों ने एक बेहद दुर्लभ और जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यहां डेढ़ साल के बच्चे की पीठ से निकल रही 14 सेंटीमीटर लंबी जन्मजात पूंछ को ऑपरेशन कर हटाया गया। यह पूंछ बच्चे के साथ बढ़ती जा रही थी, जिससे उसे दर्द होने लगा था और चलने व लेटने में भी कठिनाई हो रही थी।

डॉक्टरों के अनुसार, यह स्थिति स्पाइना बिफिडा ऑक्ल्टा नामक दुर्लभ जन्मजात विकृति से जुड़ी होती है। पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार के नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम ने बड़ी सावधानी के साथ यह सर्जरी की।

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सर्जरी के बाद बच्चे की स्थिति स्थिर है और वह अब पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा है। परिवार ने डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया है।

Similar News