चंदौली: आनलाइन ठगी का शिकार हुआ कपड़ा व्यवसायी, 11 हजार पांच सौ का फर्जी मैसेज दिखाकर कपड़ा ले उड़ी महिला ठग...

Update: 2024-10-11 08:40 GMT

सतर्कता की कमी से चांदी से काट रहा है ठगों का गिरोह, सक्रिय गिरोह की गिरफ्तारी की मांग...

ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली/डीडीयू नगर। खबर जनपद चंदौली से है जहां डीडीयू नगर में इन दिनों समानों की खरीददारी के बाद ऑनलाइन पेमेंट में ठगी करने वालों का एक गिरोह काफी सक्रिय है। जिसमें दुकानदार की थोड़ी सी लापरवाही सामने आई तो मिनटों में हजारों का चूना लगाकर ठग फरार हो जा रहे हैं। इधर कुछ दिनों में कई दुकानदार के साथ ठगी की घटना हो चुकी है लेकिन उक्त गिरोह के लोग पकड़ में नहीं आ रहे हैं।

बता दें कि कुछ ऐसी ही घटना नगर के एक रेडीमेड कपड़ा दुकान मंजू गारमेंट्स में गत रविवार को हुई। जिसमें 11500 रुपये का कपड़ा लेकर ऑनलाइन पेमेंट सक्सेस का फर्जी मैसेज दिखाकर ठग फरार हो गए। इसकी जानकारी दुकानदार संतोष गुप्ता की तब हुई जब उन्होंने अपने बैंक से स्टेटमेंट निकाला तो उक्त बिक्री का कोई पैसा उनके खाते में नहीं आया था। तब उन्होंने अपने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो देखा रविवार की अपराह्न 2:30 बजे हरे रंग का सूट पहने एक युवती मुंह को स्टाल से बांधे अपने साथ दो लड़कों को जो तकरीबन 20 वर्ष उम्र के अंदर के होंगे दुकान में आई। उसने लगभग एक घंटे तक दुकान में रहकर खरीददारी की जिसमें पैंट, सूट, टीशर्ट सहित अन्य कपड़े जिसकी बिल 11500 रुपये हुई लिया। इस दौरान एक लड़का दुकान से पहले ही निकल गया था जबकि युवती के साथ आये दूसरे युवक ने ऑनलाइन फोन पे के माध्यम से पेमेंट की बात कही और अपने मोबाइल पर कुछ देर उँगली चलाकर लगभग अपराह्न 3:34 बजे 11500 के पेमेंट सक्सेसफुल का मैसेज दुकान ओर बैठे कैशियर को दिखा दिया जिस पर उसने पेमेंट दुकान में आने की पुष्टि नहीं कि बल्कि सिर्फ उसके मोबाइल में आये मेसेज का फोटो खींच लिया। उसके बाद युवक युवती कपड़े लेकर निकल लिए। यहीं दुकान के कैशियर से चूक हुई और हजारों का चूना लगा गया। ऐसे में दुकानदारों की मामूली गलती से जहां उन्हें हजारों का चूना लग रहा है वहीं दुकानदारों ने इस तरह के गिरोह की गिरफ्तारी की मांग की है। हालांकि चंदौली लगातार आनलाइन ठगी को रोकने के लिए लोगों अपील करते हुए सतर्कता संबंधी विभिन्न जानकारी साझा कर रही है, उसके बावजूद ठगी का शिकार होना लोगों की सतर्कता और गतिविधियों पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

Similar News