प्रतापगढ़ : 10 साल की शादी के बाद पति ने पत्नी की करवाई प्रेमी से शादी, बच्चों ने मां के साथ जाने से किया इनकार

Update: 2026-01-20 06:16 GMT

रिपोर्ट : विजय तिवारी

प्रतापगढ़ जिले में सामने आया एक असामान्य पारिवारिक मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां शादी के करीब 10 साल बाद एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से गांव के मंदिर में करवा दी। यह पूरा घटनाक्रम पुलिस, पंचायत और गांव के लोगों की मौजूदगी में आपसी सहमति से संपन्न हुआ। हालांकि, शादी के बाद बच्चों का फैसला इस पूरे मामले का सबसे भावुक और संवेदनशील पहलू बनकर सामने आया।

मामला आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के रमगढ़ा गांव का है। गांव निवासी आशीष तिवारी ने शनिवार रात अपनी पत्नी पिंकी को उसके प्रेमी अमित शर्मा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद आशीष ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी अमित शर्मा को थाने ले जाकर पूछताछ की। इस घटना के बाद थाने और गांव में घंटों तक पंचायत चली, जिसमें दोनों परिवारों के लोग और गांव के वरिष्ठजन शामिल रहे।

पंचायत के दौरान पिंकी ने साफ शब्दों में कहा कि वह अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती और अमित शर्मा के साथ ही जीवन बिताना चाहती है। गांव वालों और परिजनों ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की। यहां तक कि प्रेमी अमित शर्मा के पिता ने भी पिंकी को समझाया और कहा कि उनका बेटा नशे का आदी है, कोई स्थायी काम नहीं करता और भविष्य में खर्च उठाने में सक्षम नहीं है। इसके बावजूद महिला अपने फैसले पर अडिग रही।

काफी देर चली पंचायत और आपसी बातचीत के बाद पति आशीष तिवारी ने पत्नी की इच्छा का सम्मान करते हुए उसकी शादी प्रेमी से कराने पर सहमति जता दी। इसके बाद अमरगढ़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पिंकी और अमित शर्मा का विवाह कराया गया। मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। इस दौरान दोनों पक्षों के परिजन और गांव के कई लोग मौजूद रहे। विवाह संपन्न होने के बाद पिंकी ने सबके सामने अपने नए पति के पैर छुए।

शादी के बाद जब पिंकी ने अपने दोनों बेटों को साथ चलने के लिए कहा, तो दोनों बच्चों ने मां के साथ जाने से इनकार कर दिया। बच्चों ने साफ कहा कि वे अपने पिता के साथ ही रहना चाहते हैं। बच्चों का कहना था कि मां ने उनके पिता को छोड़ दिया है, इसलिए वे भी मां के साथ नहीं जाएंगे। दोनों बच्चों ने पिता के साथ रहने की इच्छा जताई।

आशीष तिवारी के अनुसार, उनकी और पिंकी की शादी वर्ष 2016 में हुई थी। दंपती के दो बेटे हैं—बड़ा बेटा 7 वर्ष का और छोटा बेटा 4 वर्ष का है। फिलहाल दोनों बच्चे पिता के पास ही रहेंगे। पति ने यह भी बताया कि दंपती के बीच तलाक का मामला पहले से न्यायालय में चल रहा है।

मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी ने बताया कि महिला बालिग है और अपने जीवन से जुड़े फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति और पंचायत के माध्यम से निर्णय लिया है। पुलिस की भूमिका केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित रही और किसी भी पक्ष पर कोई दबाव या जबरदस्ती नहीं की गई।

Similar News