चंदौली-बिहार बॉर्डर पर चली गोलियां, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल – इलाके में सनसनी

Update: 2025-05-09 16:33 GMT


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली: चंदौली जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अज्ञात हमलावरों ने दो युवकों को गोली मार दी। वारदात नौबतपुर बॉर्डर से सटे बिहार के खजुरा बाजार में हुई। गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान तारकेश्वर पासवान (28 वर्ष), निवासी भतीजा गांव, थाना सैयदराजा, जनपद चंदौली के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक कृष्णा (18 वर्ष), झांसी गांव, सदर कोतवाली का निवासी है। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल चंदौली लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची चंदौली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश को गोलीकांड की वजह बताया जा रहा है।

घटना के बाबत डॉ. चंद्रमणि सिंह, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर, जिला अस्पताल चंदौली ने बताया कि तारकेश्वर को अस्पताल लाते समय ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी। घायल युवक कृष्णा की हालत भी गंभीर बनी हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं घटना के बाबत घायल युवक कृष्णा पासवान ने बताया कि हम लोग खजुरा बाजार में बैठकर चाय पी रहे तभी अचानक दो बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी,कुछ समझ नहीं आया।मृतक के भाई ने बताया कि मेरे भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी... पुलिस सच्चाई निकाले और दोषियों को सज़ा मिले।पुलिस सूत्रों के अनुसार वारदात के पीछे कुछ पुराने विवाद सामने आ रहे हैं। घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Similar News