श्यामा सदन मंदिर के पूर्व आचार्य संतगोपालदास की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई
अयोध्या। श्री श्यामा सदन मंदिर के पूर्व आचार्य महंत श्री श्री 1008 श्री संत गोपालदास जी महाराज की पुण्यतिथि आज मंदिर में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। श्री श्याम सदन के पीठाधीश्वर महंत श्रीधर दास जी महाराज की अध्यक्षता में यह आयोजन किया गया। प्रातः काल मंदिर में पूजा अर्चन हुआ। अपराहन अयोध्या के सभी संत महंत धर्म गुरुओं ने साकेत वासी महंत संत गोपाल दास जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन और याद किया।
इस मौके पर श्यामा सदन मंदिर के महंत स्वामी श्रीधर दास महाराज ने बताया कि हमारे गुरु महाराज श्री संत गोपाल दास जी अद्वितीय संत रहे। वे धार्मिक विद्वान रहे। योग के भी अच्छे ज्ञानी रहे। उन्होंने मंदिर का विकास कराया। सभी भक्तों शिष्यों का कल्याण किया। सभी को सही मार्ग प्रदान किया। वे अच्छे निर्मल छवि के रहे। इस दौरान अयोध्या के प्रमुख धर्म गुरुओं ने उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें सच्चे भाव से श्रद्धांजलि अर्पित किए।
इस दौरान मंदिर में विराट भंडारा हुआ, जिसमें हजारों हजार साधु संत भक्त आदि शामिल रहे। श्यामा सदन मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी श्रीधर दास महाराज ने सभी को अंग वस्त्र और दक्षिणा देकर सभी का स्वागत करके सभी के प्रति आभार व्यापित किया।इस दौरान श्री श्याम सदन धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के सभी अधिकारी पदाधिकारी सदस्य मंदिर से जुड़े सभी भक्तगण नेता अधिकारी पत्रकार आदि उपस्थित रहे।