काली मंदिर में तांत्रिक गतिविधि का आरोप, ग्रामीणों ने किया विरोध

Update: 2025-04-14 10:34 GMT


ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली

चंदौली/डीडीयू नगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां अलीनगर थाना क्षेत्र के आलू मिल स्थित काली मंदिर में शुक्रवार देर रात कथित तांत्रिक गतिविधियों को लेकर भारी हंगामा हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में एक तांत्रिक द्वारा युवतियों, एक बकरे और तीन वर्षीय बच्ची के साथ तंत्र साधना करने का आरोप लगाया।

सूत्रों के अनुसार, तांत्रिक देर रात कुछ युवतियों और एक नन्ही बच्ची के साथ मंदिर पहुंचा था। जब ग्रामीणों को इसकी भनक लगी, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया। ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की कि वहां नरबलि की तैयारी की जा रही थी।

सूचना मिलते ही अलीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही तांत्रिक और अन्य लोग बच्ची समेत फरार हो गए। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

मंदिर के पुजारी ने इस आरोप का खंडन करते हुए बताया कि यह कुलदेवता और डीह की पारंपरिक पूजा का हिस्सा था। उनके अनुसार, इस पूजा में तलवार पर चलने जैसी प्रथाएं भी शामिल हैं। बावजूद इसके, ग्रामीणों ने इसे तंत्र विद्या का मामला मानते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

इसी दौरान, पास ही एक अन्य घटना में खानदानी पूजा को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया, जिसमें दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है।

Similar News