उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए पांच वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान की है। प्रमुख सचिव संजय प्रसाद और आशीष गोयल सहित कुल पांच अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव (ACS) बनाया गया है। इस निर्णय से शासन के शीर्ष स्तर पर प्रशासनिक ढांचे को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
सरकार के इस फैसले को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि अपर मुख्य सचिव की भूमिका नीति निर्माण, विभागीय समन्वय और निर्णय प्रक्रिया में अत्यंत अहम होती है। पदोन्नति प्राप्त करने वाले अधिकारियों को उनके लंबे प्रशासनिक अनुभव, दक्षता और कार्यक्षमता को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।