संभल के लुकंद्री सराय मोहल्ला निवासी मोहम्मद कासिम अपने बड़े भाई मोहम्मद यासीन को बाइक पर बिठाकर बिलारी होते हुए स्योंडारा स्थित रिश्तेदारी में जा रहे थे। रास्ते में टांडा अमरपुर मोड़ के पास सिरसी रोड पर अचानक बाइक के सामने कुत्ता आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।
हादसे में बाइक चला रहे मोहम्मद कासिम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि उनके बड़े भाई मोहम्मद यासीन को मामूली चोटें आईं। सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मोहम्मद कासिम की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
— वारिस पाशा, बिलारी