अयोध्या। सिंधी समाज के सभी लोग एक दूसरे का सम्मान करे, एक दूसरे से प्यार से बोले यह कहना है। समाज को एकजुट कर आगे ले जावे। सिंधी समाज के युवा संत साईं कालीराम का। शनिवार की देर शाम अयोध्या स्थित राम कथा पार्क मे यूपी महा मेला एक शाम वसण शाह के नाम कार्यक्रम मे उल्लास नगर वसण शाह दरबार के पीठाधीश्वर साई कालीराम ने अपने भक्तों को संदेश दिया। इस मौके पर सिंधी सेन्ट्रल पंचायत व सामाजिक और धार्मिक संस्थाओ ने साई का स्वागत किया। प्रवक्ता ओमप्रकाश ओमी ने बताया कि इस मौके पर सिंधी गायको ने सिंधी भजनो की प्रस्तुती दी। इस मौके पर साई हरीश लाल लखनऊ व अन्य संतगण मौजूद थे। साक्षी वासवानी के निर्देशन मे नेहा माखेजा, काम्या मध्यान, चहक मध्यान, भूमि लखमानी ने एक वेशभूषा मे स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया। साई कालीराम ने इस मौके पर घोषणा की कि अगला वार्षिक यूपी महामेला वाराणसी मे होगा। कार्यक्रम के अंत मे साई ने अरदास कर सभी को आशीर्वाद दिया। ओमी ने बताया कि महा मेला मे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित अन्य जगहों से हज़ारो की संख्या में श्रदालु मौजूद रहे। इस मौके पर केक काटकर साई ने सभी को महामेला की बधाई दी। मिल्कीपुर के पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ व वसण शाह सेवा मंडल के ओमप्रकाश अंदानी, नंद लाल माखेजा, चुन्नी लाल, दिलीप बजाज, राजेश माखेजा, राजा हेमनानी, राजकुमार रामानी, बलदेव आडवाणी, कैलाश साधवानी, सुनील उतरानी, राधेश्याम उतरानी, अमित खत्री, प्रभु दास अंदानी, हरीश सावलानी, संजय सावलानी, महेश बतरा, राजेश कुमार, जितेन्द्र खत्री, नवीन मध्यान, प्रिशांसु सावलानी आदि सेवा मे मौजूद रहें।