चंदौली पुलिस का अमानवीय चेहरा उजागर: न्याय मांगने पहुंचे युवक की बेल्ट और डंडे से पिटाई का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल...
ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली
चंदौली/धानापुर: खबर जनपद चंदौली से है जहां पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है।बता दें कि थाना - चौकी पर न्याय की गुहार लगाने पहुंचे युवक को चौकी प्रभारी द्वारा निर्दयता पूर्वक बेल्ट और डंडे से पिटाई की वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सकलडीहा क्षेत्राधिकारी ने इस कृत्य को गलत बताते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि कंधरपुर गांव निवासी प्रदीप मौर्या का अपने पिता और भाई से एक साल से संपत्ति बंटवारे का विवाद चल रहा था। इसी मामले में न्याय की गुहार लेकर थाने पहुंचे चौकी प्रभारी के के उपाध्याय द्वारा प्रदीप को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। पीड़ित की पत्नी सुप्रिया कुशवाहा ने बताया कि उनके पति के कमर, जांघ समेत बाडी के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान हैं। चोट के कारण उन्हें रात भर नींद नहीं आ पा रही है और वे दर्द से कराह रहे हैं। शौच जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पीड़ित युवक प्रदीप के शरीर पर चोट के निशान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमें आप सहज देख सकते हैं पीड़ित प्रदीप के कमर, जांघ और मलद्वार पर चोट के साफ निशान हैं। पत्नी सुप्रिया की माने तो निर्दयतापूर्ण तरीके से पुलिस द्वारा पिटाई किए जाने उनके पति चीखते - चिल्लाते रहे लेकिन किसी को रत्ती भर दया नहीं आई। हालांकि घटना के बाबत क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज ने बताया कि इस प्रकार का कृत्य सरासर गलत है। मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।