आनन्द गुप्ता/के0के0 सक्सेना
बहराइच। होलिकोत्सव पर्व के मद्देनजर तैयारियां अंतिम दौर में है। प्रशासन एवं बहराइच होली समिति (रजि0) समय से होली सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के बैठकों का दौर जारी है। वहीं जनपद में अमन, चैन व शांति के लिए थानावार पीस कमेटी की बैठकें आयोजित किये जा रहे है। होलिकोत्सव महोत्सव के लिए बहराइच होली समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व कार्यकताओं की एक बैठक समिति के महामंत्री सुमित खन्ना के गुदड़ी स्थित आवास पर आयोजित हुई। बैठक में होली पर्व की
----------------------
होलिका दहन का मुहूर्त रात्रि 11.45 के बाद
---------------------
बहराइच होली समिति की बैठक में बताया गया कि होली का पर्व 12 मार्च से शुरू हो जाएगा। होलिका दहन 13 मार्च को रात्रि 11.45 मुहूर्त के उपरांत विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ किया जाएगा। तत्पश्चात शुक्रवार 14 मार्च को मुख्य होली का पर्व धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
---------------------
घण्टाघर पर होगा होली मिलन व उपाधि वितरण
-----------------------
होली पर्व के मुख्य दिवस के दिन सायं काल घण्टाघर के प्रांगण में होली मिलन व उपाधि वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उल्लेखनीय हो कि होली मिलन के दिन पूरे जनपद से लोग यहां आकर एक दूसरे को गले लगकर होली की बधाई प्रेषित करते है। होली समिति द्वारा जनपद के गणमान्य नागरिकों को उपाधि प्रदान की जाती है।
■ होलिका दहन के दिन होगी चिता भस्म मसान होली जिला के लिये बहराइच होली समिति कार्यक्रम को अन्तिम रूप
--------------------
होलिका दहन के दिन घण्टाघर पर होगी भस्म मसान होली
--------------------
बहराइच होली समिति के तत्वावधान में श्री महाकाल सेवक मण्डल द्वारा आयोजित होलिका दहन के अवसर पर शहर के घण्टाघर प्रांगण में रात्रि 09 बजे से चिता भस्म मसान होली का भव्य आयोजन किया जाएगा। भस्म मसान होली में प्रदेश के बरेली, लखीमपुर, लखनऊ व अन्य जिलों के रंगकर्मी शामिल होंगे। कार्यक्रम को रोमांचक, सजीवता के लिए समिति की ओर से तैयारियां की जा रही है।
------------------
शोभायात्रा में होली खेलेंगे रघुवीरा
------------------
इस बार होली पर्व बड़े ही भव्यता और दिव्यता से मनाने के लिए समिति कटिबद्ध है। पूर्व से चली आ रही परम्परा को जीवंत रखने के लिए समिति ने इस बार शोभायात्रा की पुनः शुरूआत की है। मुख्य होली पर्व 14 मार्च को प्रातः 09 बजे नगर के पंचायती मन्दिर से भगवान श्री नरसिंह शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में भगवान स्वरूप राम जी, लक्ष्मण जी फूलों व रंगों से शहर वासियों को सराबोर करेंगे। यह शोभायात्रा पंचायती मन्दिर से शुरू होकर छावनी चौराहा, घण्टाघर, पीपल तिराहा होते हुए श्री हनुमान मंदिर चौक बाजार पर विश्राम करेगी। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया जाएगा।
होलिकोत्सव तैयारियों को मूर्त रूप दिया गया। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष दीपक प्रकाश सोनी दाऊ जी ने किया।बैठक में उमाशंकर सोनी, राजेन्द्र कुमार उर्फ युवराज यज्ञसैनी , मंदीप सिंह वालिया, योगेंद्र श्रीवास्तव, राजेन्द्र कुमार गुप्ता, अंकित सिंह, नितिन रूपानी, आनन्द कुमार कक्कू, अनुराग रस्तोगी, राहुल रॉय, देवेन्द्र कुमार मिश्रा, मनीष रस्तोगी, अमित टण्डन, मनोज मिर्ची आदि मौजूद रहे।
-------------------
चर्चित प्ले बैक सिंगर झुल्लूर दादा टीम के साथ करेंगे परफॉर्मेंस
-----------------
सोशल मीडिया में अपनी गायकी से पहचान बनाने वाले प्ले बैक सिंगर झुल्लुर दादा अपने ग्रुप के साथ शनिवार 15 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम के दिन घण्टाघर प्रांगण में परफॉर्मेंस देंगे। गायक झुल्लुर दादा सोशल मीडिया में चर्चित चेहरा है जिनका गाया हुआ गीत ' ये पहली बार का मिलना भी कितना पागल कर देता ' लाखों बार सुना जा चुका है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दिन हास्य, व्यंग्य, ग्रुप नृत्य, गीत, संगीत का कार्यक्रम भी होगा। वहीं 15 मार्च शनिवार को त्रिमुहानी घाट स्थित श्री हनुमानजी के मन्दिर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक होली मिलन एवं भजन, कीर्तन, प्रसाद का कार्यक्रम रखा गया है। इन कार्यक्रमों को लेकर बहराइच होली समिति के अध्यक्ष व महामंत्री तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं।