सहारनपुर | एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध मौत, घर में मिले हथियार, हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट : विजय तिवारी
सहारनपुर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना उस समय सामने आई जब घर का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला और अंदर से कोई हलचल नहीं हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जब दरवाजा खोला गया तो भीतर का दृश्य बेहद भयावह था।
मृतकों में परिवार के मुखिया अशोक, उनकी पत्नी, बुजुर्ग मां और दो नाबालिग बेटे शामिल हैं। सभी के माथे पर गोली लगने के निशान पाए गए हैं, जिससे यह मामला सीधे तौर पर सामूहिक हत्या और आत्महत्या की ओर इशारा करता है। घर के अंदर अलग-अलग स्थानों पर शव पड़े मिले, जिससे पुलिस हर पहलू को गंभीरता से परख रही है।
घटनास्थल से तीन तमंचे बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस को आशंका है कि अशोक ने पहले परिवार के अन्य सदस्यों को गोली मारी और बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, पुलिस इसे शुरुआती अनुमान मानते हुए किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से बच रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, परिवार की आर्थिक स्थिति, कर्ज का दबाव, घरेलू तनाव, मानसिक परेशानी या किसी अन्य विवाद की भूमिका को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। घर से मिले कागजात, मोबाइल फोन, कॉल डिटेल और अन्य डिजिटल साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है। इसके साथ ही, पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर परिवार के हालिया व्यवहार और परिस्थितियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं। गोली चलने की दिशा, हथियारों की स्थिति, बारूद के निशान और समय-क्रम (टाइमलाइन) को जोड़कर पूरी घटना की कड़ी तैयार की जा रही है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत के सही कारण और समय की पुष्टि होगी।
पुलिस का कहना है कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है और जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है। जब तक सभी तथ्यों, वैज्ञानिक साक्ष्यों और गवाहों के बयान सामने नहीं आ जाते, तब तक किसी भी तरह का अंतिम निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी। फिलहाल, पूरे घटनाक्रम को जोड़कर सच सामने लाने की कोशिश की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह पारिवारिक त्रासदी किन परिस्थितियों में हुई।