कौन हैं रणधीर बेनीवाल जिन्हें मायावती ने आनंद कुमार की जगह बनाया है बीएसपी का नेशनल कोआर्डिनेटर?

Update: 2025-03-05 06:02 GMT

बहुजन समाज पार्टी में उठापटक का दौर जारी है. बसपा प्रमुख एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही हैं. इस बीच बुधवार को मायावती ने रणधीर बेनीवाल को अपने भाई आनंद कुमार की जगह पार्टी का नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया है. मायावती ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि काफी लम्बे समय से निस्वार्थ सेवा व समर्पण के साथ कार्यरत बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आनन्द कुमार, जिन्हें अभी हाल ही में नेशनल कोआर्डिनेटर भी बनाया गया था, उन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट के हित के मद्देनज़र एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका स्वागत है.

बसपा प्रमुख ने लिखा कि ऐसे में आनन्द कुमार पहले की ही तरह बीएसपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए सीधे मेरे दिशा-निर्देशन में पूर्ववत अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाते रहेंगे. और अब उनकी जगह यूपी के ज़िला सहारनपुर निवासी रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोआर्डिनेटर की नई ज़िम्मेदारी दी गयी है.

इस प्रकार, अब रामजी गौतम, राज्यसभा सासंद व रणधीर बेनीवाल ये दोनों बीएसपी नेशनल कोआर्डिनेटर के रूप में सीधे तौर पर मेरे दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियों को संभालेंगे. पार्टी को उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे.

आकाश आनंद के पिता हैं आनंद कुमार

आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद मायावती ने नेशनल कोऑर्डिनेटर पद पर आनंद कुमार और रामजी गौतम को नियुक्त किया था. आनंद कुमार आकाश आनंद के पिता हैं. आनंद कुमार और रामजी गौतम बहुत पहले से ही पार्टी में सक्रिय रहे हैं. आनंद कुमार कारोबार में भी सक्रिय हैं. मायावती के साथ-साथ इन दोनों पर बसपा का खोया हुआ जनाधार वापस लाने और पार्टी को संसद और विधानसभाओं में पहुंचाने की जिम्मेदारी है. 

Similar News