चंदौली में बाइक चोरों का आतंक: सीबीआई टीम करती रही रेल मंडल में फर्जीवाड़े की पड़ताल, सीबीआई इंस्पेक्टर की बाइक उड़ा लिए चोर
ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली
चंदौली/डीडीयू नगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां बाइक चोर और चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रहीं हैं।बीती रात पीडीडीयू रेल मंडल में सीबीआई की छापेमारी टीम में शामिल इंस्पेक्टर दिनेश पटेल की बाइक नई बस्ती स्थित मॉडल शॉप के पास से चोर उड़ा ले गए।भुक्तभोगी सीबीआई इंस्पेक्टर की तहरीर पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बता दें कि मुगलसराय शहर में बाइक चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। आए दिन लोगों की बाइक अज्ञात चोर उङा ले जा रहे हैं। बेलगाम हो चुके चोरों को पकड़ने में पूरी तरह से मुगलसराय कोतवाली पुलिस नाकाम दिख रही है। पीडीडीयू नगर रेल मंडल में रेलवे डिपार्टमेंटल प्रमोशन परीक्षा में पेपर लीक के मामले में छापेमारी के दौरान सीबीआई नई दिल्ली में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश पटेल की वाराणसी के नैपुरा निवासी संतोष सिंह की बाइक से पीडीडीयू नगर में विभागीय और गोपनीय कार्य से आए हुए थे। नई बस्ती में वाराणसी मुगलसराय मार्ग पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने बाइक खडा कर वे कुछ दूरी पर चले गए। इसी बीच बाइक चोर उनकी बाइक लेकर फरार हो गए। आसपास उन्होंने खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। इसकी तहरीर सीबीआई इंस्पेक्टर दिनेश पटेल ने मुगलसराय कोतवाली में दी है।मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर ने बताया कि दिल्ली में तैनात सीबीआई निरीक्षक दिनेश पटेल ने बाइक चोरी की तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
बताया जा रहा है कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोरों का गैंग सक्रिय हो गया है, वहीं पुलिस की निष्करता यह है कि क्षेत्र में हुई चोरियों को खुलासा करना तो दूर किसी घटना का सुराग तक नहीं लग रही है। जिससे अज्ञात चोरों का मन बडा हुआ है।
हालांकि यह घटना मुगलसराय पुलिस की नाकामी को उजागर करती है, लोग अक्सर यह सोचते हैं कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद ऐसी घटनाएं घटित होती है।