घर से भटके बुजुर्ग को विधायक ने परिजनों के पास पहुंचवाया

Update: 2025-01-06 10:37 GMT


मुरादाबाद बिलारी। नगर के डाक बंगले के निकट स्थित सपा कैंप कार्यालय पर सोमवार को सपा विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान जनता दरबार लगाकार जन समस्याएं सुन रहे थे, तभी एक वृद्ध हाईवे पर इधर-उधर भटक रहा था। विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने वृद्ध को पास बुलाया और जानकारी ली तो वृद्ध ने बताया कि उसका नाम रामस्वरूप है और उसकी उम्र 82 वर्ष है। बताया कि उसके दो बेटे पंजाब में काम करते है और एक बेटा धर्मपुर कलां में रहता है। बताया कि कड़ाके की ठंड पड़ रही है उसके पास ओढ़ने के लिए कुछ नहीं है, तत्काल विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने वृद्ध को कंबल मुहैया कराया एवं विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने समाजसेवी रोहन सामाजिक को अपने कार्यालय बुलाकर वृद्ध को उसके घर सही सलामत पहुंचाने और परिजनों से मिलकर वृद्ध की सेवा करने की बात कही। रोहन सामाजिक अपनी बाइक से वृद्ध को बैठाकर उसके गांव धर्मपुर कलां ले गया और पोते गुडडू के सुपुर्द कर दिया। पोते गुडडू ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार है, जिसके चलते वह घर से बाहर निकल जाते है। वारिस पाशा बिलारी

Similar News