भारतीय किसान यूनियन ने बिजली घर पर दिया धरना

Update: 2025-01-05 04:13 GMT


बिलारी। भारतीय किसान यूनियन टिकैट ग्रुप के पदाधिकारी ने मांगों को लेकर बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद एसडीओ विद्युत ने सभी समस्याओं का समाधान 10 जनवरी तक करने का आश्वासन दिया।

शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी बिजली घर पर धरने पर बैठे। जहां कहा कि मामला उदयपुर नरौली का है जहां एक लकड़ी का खंभा लगा हुआ है। जिस पर 11 हजार वोल्टेज की लाइन चल रही है, जिससे बच्चों को खतरा बना रहता है। इसके अलावा मीरापुर गांव में तार काफी नीचे हैं। नॉर्थ वेस्ट फीडर को सप्लाई नहीं मिल रही, इसको लेकर एसडीओ विद्युत किसानों के बीच धरना प्रदर्शन पर पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि किसानों की हर समस्या का समाधान 10 जनवरी तक कर दिया जाएगा। एसडीओ विद्युत के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। ज्ञापन देने वालों में भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रवक्ता के जयवीर सिंह, तहसील अध्यक्ष रनवीर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष माजिद हुसैन, कुंदरकी ब्लाक अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह, कोषाध्यक्ष नेपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, रामवीर सिंह, धर्मेंद्र, दीनदयाल, राधेश्याम आदि सहित अनेकों किसान मौजूद रहे।

वारिस पाशा बिलारी

Similar News