संभल-कार्तिकेय महादेव मंदिर पहुंचकर कोर्ट कमिश्नर ने की पूजा, बोले- महादेव और हनुमान जी के दर्शन कर हुई खुशी

Update: 2025-01-05 02:23 GMT

चंदौसी (संभल) हरिहर मंदिर बनाम शाही जामा मस्जिद के सर्वे की रिपोर्ट अदालत में पेश करने के बाद शनिवार को कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव कार्तिकेय महादेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने महादेव मंदिर के दर्शन किए। साथ ही शासन और प्रशासन से कार्तिकेय महादेव मंदिर सहित तीर्थ स्थलों का सौंदर्यीकरण कराने की मांग की।

संभल की शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर के सर्वे रिपोर्ट को कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव ने दो जनवरी को सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य कुमार सिंह की अदालत में बंद लिफाफे में पेश की थी। वहीं सर्वे रिपोर्ट को अदालत में पेश करने के बाद कोर्ट कमिश्नर रमेश राघव शनिवार को संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर पहुंचे। उनके साथ उनके पक्ष के अधिवक्ता श्रीगोपाल शर्मा और भारत सरकार व एएसआई के अधिवक्ता विष्णु शर्मा भी थे। जहां कोर्ट कमिश्नर ने मंदिर में भगवान शिव और हनुमान जी के दर्शन किए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर में महादेव और हनुमान जी के दर्शन करके वह खुशी का अनुभव महसूस कर रहे हैं। उन्होंने शासन और प्रशासन से कार्तिकेय महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण कराने की मांग की। इसके अलावा संभल के तमाम तीर्थ स्थलों का जीर्णोद्धार कराने की भी मांग की। बता दें कि कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट 46 साल बाद 14 दिसंबर को खुले थे।

Similar News