चंदौली में महिला हत्यारोपी गिरफ्तार: सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मिली सफलता,नशे की जद में युवक ने दिया था वारदात को अंजाम..
ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली
चंदौली/पीडीडीयू नगर: खबर जनपद चंदौली से है जहां मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कालीमहाल इलाके में दो दिनों पूर्व देशी दारू के ठेके के समीप हुई अधेड़ महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है। गिरफ्तार युवक नशे की हालत में शराब और चीखना लेने अधेड़ महिला के चखने की दुकान में देर रात 03 बजे पहुंचा था। शराब नहीं बेचने की बात बताने पर युवक क्रोधित हो उठा और पास रखे रॉड से अधेड़ महिला को पीटकर मार डाला। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी है।
बता दें कि 27 दिसंबर की देर रात मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल में 55 वर्षीय महिला हीरावती देवी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। मामले में पुलिस महकमें की लचर व्यवस्था के प्रति काफी सवाल उठे थे। एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मुखबिरों का जाल बिछाया तो अधेड़ महिला की हत्या में शामिल युवक हिमांशु गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी चंदौली आदित्य लांगहे ने बताया कि वारदात के समय हिमांशु अत्यधिक शराब का सेवन किया था। शराब की खुमारी जब उतरने लगी तो उसे शराब की तलब जगी। ठेका बंद होने के कारण वह अवैध शराब खरीदने की मंशा लेकर देशी शराब के ठेके के समीप स्थित अधेड़ महिला हीरावती देवी की चखने की दुकान पर पहुंचा और शराब की मांग करने लगा। जब हीरावती देवी ने मना किया और गाली देने लगी तो नाराज हिमांशु गुप्ता ने पास रखे रॉड से महिला पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद युवक माेफलर से चेहरा छिपाते हुए अधेड़ महिला के टीनशैड से बाहर निकल गया। हालांकि इस दौरान मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की नजर से नहीं बच सका। घटना के खुलासे में लगी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान तो कर ली लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुखबिरों का जाल बिछाना पड़ा। आखिरकार पुलिस की पहल रंग लाई और अधेड़ महिला हत्याकांड में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर ली। एसपी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ सख्त से सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।