रायबरेली : टहलाता रहा स्टाफ, सीएचसी के गेट पर हुआ दिव्यांग प्रसूता का प्रसव
रायबरेली में शनिवार देर रात अस्पताल प्रशासन की अनदेखी सामने आई है। यहां दिव्यांग प्रसूता ने सीएचसी बछरावां के गेट पर बच्चे को जन्म दिया। जिम्मेदारों की संवेदनहीनता की यह कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है।
बछरावां थाना क्षेत्र के हसनगंज गांव की रहने वाली दिव्यांग प्रसूता प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी बछरावां पहुंची थी। मौजूद स्टाफ ने बच्चे की धड़कन बंद होने एवं मशीन खराब होने का हवाला दिया। इसके बाद उसे प्राइवेट हॉस्पिटल भेज दिया।
गेट पर बच्चे को जन्म दिया
पैसा न होने के कारण किसी निजी हॉस्पिटल ने भी उसे भर्ती नहीं किया गया। इसके बाद वह पिर सीएचसी पहुंची। रविवार तड़के 3:00 बजे महिला ने सीएचसी अस्पताल के गेट पर बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद महिला पर यह कहने का दबाव बनाया गया कि सीएचसी के अंदर बच्चे का जन्म हुआ है।