चंदौली: केशवपुर में मारपीट के आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर! एक ही परिवार के कई लोग हुए थे घायल, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल...

Update: 2024-12-28 04:06 GMT


ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत केशवपुर गांव में जमीनी विवाद में दबंगों द्वारा जमकर कहर बरपाते हुए एक परिवार के कई लोगों को बीते मंगलवार को फावड़े और लाठी डंडे से हमला कर लहूलुहान कर दिया गया था। मामले में पुलिस द्वारा सभी घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज आगे की विधिक कार्रवाई का पीड़ितों की तहरीर के आधार पर आश्वासन दिया गया था। वहीं मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। घटना के कई दिन बीतने के बाद भी आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। जिसके बाद लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर दिया है।

बता दें कि केशवपुर गांव में पुराने जमीनी विवाद में दबंगों द्वारा एक ही परिवार के पांच लोगों पर धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया और तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया। पीड़ित तपेश्वर यादव ने बताया कि घटना के पांच दिन बीतने के बाद भी आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। उनका मूवमेंट गांव में हो भी रहा है। उनके परिवार को खतरा भी है। उन्होंने पुलिस महकमें से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए उचित कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है। हालांकि आपको बता दें कि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की कार्रवाई पर लोगों ने सवाल उठाते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। हालांकि पूरे प्रकरण में सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Similar News