लड़की से बदसलूकी, बुजुर्ग की स्कूटी धकेली, राहगीरों पर फेंका पानी... लखनऊ में बारिश के बीच सड़कों पर हुड़दंग
लखनऊ में मूसलाधार बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई है. लगातार हो रही बारिश ने लखनऊ की सूरत बिगाड़ रखी है. पूरे शहर में पानी भर गया है, यहां तक के यूपी विधानसभा के परिसर में भी पानी भर गया है. भीषड़ बारिश के बाद लखनऊ के ताज होटल पुल के पास हुड़दंगईयों ने जमकर बवाल काटा.
लखनऊ में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी जमा हो गया है. ऐसे में सड़कों से गुजर रहीं लड़कयों पर हुड़दंगियों ने पानी फेंकना शुरू कर दिया. साथ ही वहां से गुजर रहे अन्य बाइक और स्कूटी सवार लोगों पर भी पानी फेंक रहे हैं. ऐसे में एक युवक और लड़की बाइक से गुजर रहे थे, जिनपर इतना पानी फेंका गया कि वे लोग सड़क पर ही गिर गए, जिसका एक वीडियो सोशल मीडियो पर जमकर वायरल हो रहा है.
हुड़दंगकारी ने की महिला के साथ बदसलूकी
लखनऊ के ताज होटल के सामने रोड पर भारी बारिश के बाद जलभराव होने की वजह से कुछ हुड़दंगियों ने वहां से गुजर रहे बाइक और स्कूटी पर पानी फेंका और उनके गाड़ियों को गिरा दिया और उप पर भी पानी डाला, जिसका वीडियो जब वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर लोग जमकर विरोध कर रहे हैं अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर भड़का लोगों का गुस्सा
एक एक्स यूजर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''यह तो लखनऊ की तहजीब नही है. एक महिला के साथ ऐसा हुडदंग लखनऊ ने कभी नही देखा....शासन का कोई इकबाल है भी या नहीं.....''