यूट्यूबर मल्ल‍िका राजपूत की संद‍िग्‍ध पर‍िस्‍थितियों में मौत

Update: 2024-02-13 08:08 GMT

सुल्तानपुर। कोतवाली नगर के सीताकुंड मोहल्ले में विवाहिता विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मल्ल‍िका का शव मंगलवार की सुबह पंखे से लटका मिला। मां सुमित्रा सिंह के अनुसार, बेटी मुंबई में रहती थी। वह यूट्यूबर भी थी। उसने चार-पांच वर्ष पूर्व मुंबई में ही प्रदीप शिंदे जनार्दन से शादी कर ली थी। प्रथम दृष्टया वैवाहिक जीवन में खटास का मामला सामने आ रहा है। पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।

Similar News