वृंदावन कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत

Update: 2026-01-21 13:51 GMT


लखनऊ की वृंदावन कॉलोनी, सेक्टर-10 में नई सड़क बनाने के काम की औपचारिक शुरुआत कर दी गई। इस सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक सलिल विश्नोई ने किया। शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, कॉलोनी के जिम्मेदार व्यक्ति और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

काफी समय से क्षेत्र के लोग सड़क की खराब हालत से परेशान थे। बरसात के मौसम में कीचड़ और गड्ढों के कारण लोगों को आने-जाने में बहुत दिक्कत होती थी। इसे देखते हुए विधायक ने सड़क निर्माण के लिए प्रयास किया, जिसके बाद यह काम शुरू हो सका।

कार्यक्रम के दौरान विधायक सलिल विश्नोई ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है और सड़क, नाली, पानी व बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ और समय पर पूरा किया जाए।

स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण शुरू होने पर खुशी जताई और विधायक का धन्यवाद किया। उनका कहना है कि सड़क बनने से रोजमर्रा की परेशानियाँ कम होंगी और कॉलोनी की साफ-सफाई व आवागमन में सुधार होगा।

यह सड़क बनने से बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और वाहन चालकों सभी को सुविधा मिलेगी और क्षेत्र का विकास आगे बढ़ेगा।

Similar News