श्रीराम मंदिर वर्षगांठ व गणतंत्र दिवस को लेकर अयोध्या में पुलिस सतर्क, रामघाट चौराहे पर चला सघन चेकिंग अभियान

Update: 2026-01-21 13:26 GMT


अयोध्या।

22 जनवरी श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ एवं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र अयोध्या में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के उद्देश्य से शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में रायगंज चौकी प्रभारी शेखर नाथ सिंह ने अपनी टीम के साथ रामघाट चौराहे पर सघन वाहन व संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आने-जाने वाले सभी वाहनों की बारीकी से जांच की गई।

चेकिंग अभियान में सब इंस्पेक्टर पवन कुमार, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव, ओमवीर सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मुस्तैदी से डटे रहे। अभियान के दौरान कई वाहनों पर लगी अवैध ब्लैक फिल्म को उतरवाया गया और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।

पुलिस प्रशासन ने बताया कि धार्मिक और राष्ट्रीय पर्वों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इस तरह के चेकिंग अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।

पुलिस की इस सक्रियता से आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा और विश्वास और मजबूत हुआ है।

Similar News