आनन्द गुप्ता, नरेन्द्र सिंह व कल्पराम प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य से सम्मानित
निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता पर दिया गया जोर
के0के0 सक्सेना /अनवार खाँ मोनू
लखनऊ। देवीपाटन मण्डल से अनवरत प्रकाशित त्रिगुट दैनिक एवं अदब टाइम्स समाचार पत्र की एक महत्वपूर्ण बैठक लखनऊ में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य रजा हुसैन रिज़वी ने की। इस अवसर पर पत्रकारिता के वर्तमान स्वरूप, उसकी चुनौतियों और सामाजिक दायित्वों पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान उत्कृष्ट लेखनी, निष्पक्ष पत्रकारिता तथा सामाजिक सरोकारों में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार आनंद गुप्ता, अयोध्या के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं गोण्डा के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. कल्पराम त्रिपाठी को अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में उपस्थित पत्रकारों और गणमान्य लोगों ने तीनों वरिष्ठ पत्रकारों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें पत्रकारिता जगत का प्रेरणास्रोत बताया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में रजा हुसैन रिज़वी ने कहा कि पत्रकार समाज का सजग प्रहरी होता है। उसकी लेखनी में सत्य, साहस और सामाजिक जिम्मेदारी का समावेश होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता अनेक दबावों और चुनौतियों से गुजर रही है, ऐसे में पत्रकारों को और अधिक सजग, जागरूक तथा निष्पक्ष होकर कार्य करने की आवश्यकता है। जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाना ही सच्ची पत्रकारिता है।
उन्होंने यह भी कहा कि डिजिटल और सोशल मीडिया के इस युग में खबरों की गति तेज़ जरूर हुई है, लेकिन विश्वसनीयता और गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए। पत्रकारों को चाहिए कि वे तथ्यों की गहन पड़ताल के बाद ही समाचार प्रकाशित करें, जिससे समाज में सही संदेश जाए और लोकतंत्र मजबूत हो।
सम्मानित पत्रकारों ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता केवल पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम है। उन्होंने युवा पत्रकारों से आग्रह किया कि वे सच्चाई, नैतिकता और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करें तथा बिना किसी भय या दबाव के समाज की आवाज़ बनें।
बैठक में संगठनात्मक मजबूती, आपसी समन्वय, ग्रामीण अंचलों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने और पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई। अंत में बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और सभी ने निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदार पत्रकारिता के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर सीतापुर के वरिष्ठ पत्रकार हिलाल अख्तर, विजयंत सिंह, प्रतापगढ़ के युवा पत्रकार धर्मेन्द्र दुबे , जतिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।