थाना शालीमार गार्डन के जीर्णोद्धार एवं नवनिर्माण का उद्घाटन-पुलिस आयुक्त जे. रविन्द्र गौड़ ने किया लोकार्पण, अनेक सुविधाओं से लैस हुआ परिसर

Update: 2025-12-04 05:35 GMT



आनन्द गुप्ता/अनवार खाँ मोनू

गाज़ियाबाद। थाना शालीमार गार्डन कमिश्नरेट गाज़ियाबाद के परिसर के जीर्णोद्धार एवं नवनिर्माण कार्य का आज भव्य उद्घाटन पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गाज़ियाबाद श्री जे. रविन्द्र गौड़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

उद्घाटन समारोह में पुलिस आयुक्त जे. रविन्द्र गौड़ ने कहा कि “थाना परिसर का यह नया स्वरूप पुलिस और जनता दोनों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। आधुनिक सुविधाओं और बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर से न केवल पुलिस कर्मियों के कार्य करने की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि आम जनता को भी त्वरित और गुणवत्तापूर्ण सेवा मिल सकेगी। हमारा लक्ष्य है कि पुलिस व्यवस्था को पूरी तरह प्रोफेशनल, संवेदनशील और लोगों के प्रति जवाबदेह बनाया जाए।”

उन्होंने आगे कहा कि यह निर्माण कार्य गाज़ियाबाद पुलिस की सेवा भावना और जनसुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतिरूप है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय केशव कुमार चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि “थाना शालीमार गार्डन का उन्नयन पुलिस व्यवस्था की मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बेहतर भवन, तकनीकी संसाधन और आधुनिक सुविधाएँ पुलिस को प्रभावी रूप से काम करने में सहयोग प्रदान करेंगी। हमारा प्रयास है कि हर थाना परिसर को अधिक जनहितैषी एवं सुगम बनाया जाए।”

उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि नए वातावरण में पुलिस सेवाओं के मानक और भी बेहतर होंगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था एवं अपराध) आलोक प्रियदर्शी , पुलिस उपायुक्त (ट्रांस हिंडन) निमिष पाटिल एवं सहायक पुलिस आयुक्त (शालीमार गार्डन) अतुल कुमार सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

प्रभारी निरीक्षक शालीमार गार्डन

बृजेश कुमार ने सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नया परिसर नागरिक सेवा में एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा।

Similar News