बीएचयू में छात्रों और प्रॉक्टोरियल स्टाफ के बीच भिड़ंत, परिसर में तनाव; भारी पुलिस बल तैनात

Update: 2025-12-03 06:20 GMT

वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में मंगलवार देर रात छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के जवानों के बीच हुई हिंसक झड़प से परिसर में तनाव फैल गया। दोनों पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी और मारपीट में कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।

वाहन टक्कर से शुरू हुआ विवाद

सूत्रों के अनुसार, बीएचयू के एक छात्र की गाड़ी से किसी वाहन की टक्कर हो गई थी। इसके बाद छात्र शिकायत दर्ज कराने प्रॉक्टर ऑफिस पहुंचे, जहां उनकी स्टाफ से तीखी बहस हो गई। बहस बढ़ने पर स्थिति बिगड़ गई और विवाद मारपीट में बदल गया।

छात्रों का हंगामा, पत्थरबाजी और तोड़फोड़

विवाद बढ़ता देख बिरला हॉस्टल से बड़ी संख्या में छात्र मौके पर पहुँच गए। हाथों में डंडे और रॉड लिए छात्रों ने सुरक्षा कर्मियों पर हमला कर दिया। इसके बाद छात्रों ने परिसर में गमलों, पोस्टरों और वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए जमकर तोड़फोड़ की। कई स्थानों पर पत्थरबाजी भी हुई।

पुलिस ने संभाली स्थिति

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुँच गई और दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश शुरू की। छात्रों ने प्रॉक्टोरियल स्टाफ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए धरना शुरू कर दिया। लंबी मशक्कत के बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका।

तमिल संगमम् कार्यक्रम से ठीक पहले बवाल

घटना ऐसे समय में हुई है जब बुधवार को परिसर में ‘काशी-तमिल संगमम्’ का कार्यक्रम आयोजित होना था। गुस्साए छात्रों ने कार्यक्रम से जुड़े पोस्टर और बैनर भी फाड़ दिए तथा सजावट को नुकसान पहुँचाया।

परिसर में सुरक्षा बढ़ाई गई

विवाद के बाद बीएचयू प्रशासन ने परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनाव बना हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना की समीक्षा कर आगे की कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

Similar News