नेशनल जम्बूरी में पहुंचे मुजफ्फरनगर के स्काउट्स-गाइड्स से मिले मंत्री कपिल देव, सुरक्षा और व्यवस्था की जिम्मेदारी खुद संभाली

Update: 2025-11-28 06:27 GMT

लखनऊ। 19वीं नेशनल जम्बूरी में प्रतिभाग करने पहुंचे मुजफ्फरनगर के स्काउट्स एवं गाइड्स दल ने शुक्रवार को लखनऊ स्थित आवास पर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल से भेंट की। मंत्री ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके मनोबल को नई ऊर्जा प्रदान की।

मुजफ्फरनगर से आए स्काउट्स-गाइड्स दल के ठहरने, भोजन और सुरक्षा की संपूर्ण व्यवस्था की व्यक्तिगत जिम्मेदारी स्वयं मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने संभाली है। पूरा दल 22 नवंबर से 30 नवंबर तक मंत्री आवास पर ठहरा हुआ है, जिसकी सभी तैयारियाँ मंत्री के सीधे निरीक्षण में सुनिश्चित की गईं।

मंत्री ने कहा, “ये बच्चे मेरे गृह जनपद मुजफ्फरनगर के हैं, इसलिए इनकी जिम्मेदारी भी मेरी है। इनके लिए सुरक्षा, सुविधा और हर आवश्यक व्यवस्था करना मेरा कर्तव्य है।”

उन्होंने स्काउट्स-गाइड्स की सराहना करते हुए कहा कि वे देश के सबसे अनुशासित, संस्कारित और सेवा-भाव से प्रेरित युवा हैं। योगी सरकार भी उन्हें राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला युवा वर्ग मानती है।

इस वर्ष आयोजित नेशनल जम्बूरी में चार देशों के कुल 34,500 स्काउट्स एवं गाइड्स प्रतिभाग कर रहे हैं। विभिन्न गतिविधियों में मुजफ्फरनगर का दल अनुशासन, ऊर्जा और उत्कृष्ट सहभागिता के साथ सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

नेशनल जम्बूरी का समापन समारोह आज आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। इस अवसर को लेकर प्रतिभागियों में विशेष उत्साह और गर्व की भावना है।

Similar News