योगी सरकार ग्रामीण विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध

Update: 2025-11-23 13:59 GMT

सिधावली-बटेश्वर में राजकीय महाविद्यालय की नींव, आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र को मिली उच्च शिक्षा की सौगात

1435.42 लाख रुपये की लागत से बनेगा बहुमंजिला शिक्षण परिसर

आगरा/लखनऊ, 23 नवम्बर 2025

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के विस्तार और सुदृढ़ीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र को एक बड़ी उपलब्धि प्रदान की गई। सिधावली-बटेश्वर में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना का शुभारंभ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय तथा स्थानीय विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने वैदिक परंपरा के अनुसार भूमि पूजन कर किया।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की उच्च शिक्षा प्रणाली निरंतर नए आयाम स्थापित कर रही है। राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता तेजी से बढ़ी है और प्रत्येक युवा को नकलमुक्त, रोजगारपरक, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने उच्च शिक्षा को गाँव-गाँव तक पहुँचाने का संकल्प लिया है। पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मभूमि के निकट स्थापित यह महाविद्यालय क्षेत्र के युवाओं के सपनों को साकार करने का माध्यम बनेगा। अब ग्रामीण प्रतिभाओं को अपने ही क्षेत्र में उत्कृष्ट शिक्षा की सुविधा प्राप्त होगी।

1435.42 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह बहुमंजिला राजकीय महाविद्यालय बाह तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों विद्यार्थियों को लाभान्वित करेगा। इसके शुरू होने से अब उन्हें उच्च शिक्षा के लिए दूर आगरा या अन्य जनपदों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

Similar News