सुल्तानपुर: दबिश के दौरान वारंटी व परिजनों ने पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला, उपनिरीक्षक की रिवॉल्वर व मोबाइल लूटकर फरार

Update: 2025-11-21 06:42 GMT

सुल्तानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र के लाला का पुरवा गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम पर अचानक हमला कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, अयोध्या के कुमारगंज थाने से पहुंचे तीन पुलिसकर्मी वारंटी दशरथ सिंह की गिरफ्तारी के लिए गांव पहुंचे थे। इसी दौरान वारंटी और उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

हमले में तीनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने उपनिरीक्षक अकील हुसैन को पीटने के बाद उनकी सर्विस रिवॉल्वर और मोबाइल फोन छीन लिए और मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने संबंधित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें तेज कर दी हैं। अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं।

Similar News