अयोध्या में निषादराज चौराहे पर स्थापित निषाद राज की मूर्ति का हुआ अनावरण

Update: 2025-11-20 11:44 GMT

 

अयोध्या। टेढ़ी बाजार तिराहे का नाम निषादराज चौराहा किए जाने के बाद गुरुवार को स्थापित मूर्ति का अनावरण समारोहपूर्वक किया गया। इस मौके पर प्रभु राम से निषाद राज की मित्रता को भी रेखांकित किया गया।

निषाद राज गुह्य की मूर्ति का अनावरण महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने पूर्व सांसद लल्लू सिंह एवं अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त के साथ किया। उन्होंने करतल ध्वनि के बीच प्रतिमा से वस्त्र हटाया। इस दौरान उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया गया।

महापौर ने कहा कि निषादराज प्रभु राम के अनन्य मित्र थे। राम की गाथा उनकी चर्चा के बगैर पूरी नहीं होती। मूर्ति के आसपास के क्षेत्र को आच्छादित कर पार्क का रूप दिया गया है। यहां खूबसूरत रोशनी का भी इंतजाम नगर निगम ने किया है। शाम के समय प्रकाश के कारण मूर्ति की भव्यता देखते ही बनती है।

इस मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, भारत सरकार की ऊर्जा मंत्रालय के निर्देशक रामनिहाल निषाद, निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद, प्रतिष्ठित फिजिशियन डॉ. नानक शरन, पार्षद रमाशंकर निषाद, पूर्व पार्षद अमरजीत निषाद, प्रेमचंद निषाद, इंद्रेश कुमार, पूर्व प्रधान देशराज निषाद, निषाद मंदिर के मंत्री भगवान दास, उपाध्यक्ष राम प्रसाद निषाद, हरिकिशन निषाद आदि मौजूद थे।

 

बसपा नेता सुरेश मांझी ने जताया हर्ष

अयोध्या.विधानसभा के बसपा नेता सुरेश माझी ने टेढ़ी बाजार चौराहे का नाम निषाद राज रखे जाने पर हर्ष प्रकट किया.

उन्होंने कहा कि निषाद राज की मूर्ति यहां पर स्थापित किए जाने से चौराहे का नामकरण निषाद राज चौराहा हुआ है या अच्छी बात है.निषाद राज ने ही भगवान श्री राम की नैया पार लगाई थी. इसलिए बहुत जरूरी था कि अयोध्या में निषाद राज के नाम पर मूर्ति लगाई जाए और चौराहे का नामकरण हो.उन्होंने इस उपलब्धि पर हर्ष जाता है.

Similar News