आनंद गुप्ता
बहराइच। जनपद के युवा उद्यमी अमन गुप्ता ने शहर में अमन प्रिंटर्स एवं अत्याधुनिक फ्लैक्स मशीन यूनिट की स्थापना कर व्यवसाय जगत में एक नई शुरुआत की। पाण्डव कालीन सिद्धपीठ श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी रवि गिरी जी महाराज ने मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया और अमन गुप्ता को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिद्धनाथ महादेव की कृपा से यह नई यूनिट जनपद में सेवा, रोजगार और उन्नति का माध्यम बनेगी तथा आधुनिक तकनीक के साथ स्थानीय लोगों को बड़े शहरों जैसी उत्कृष्ट प्रिंटिंग सुविधाएँ अब यहीं उपलब्ध होंगी।
उद्घाटन समारोह में शहर के लब्धप्रतिष्ठित नागरिकों, उद्यमियों और समाजसेवियों ने उपस्थित होकर नए प्रतिष्ठान की सराहना की और अमन गुप्ता को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि युवाओं द्वारा ऐसे प्रयास जनपद के विकास की गति को और मजबूत करते हैं। कार्यक्रम में जूना अखाड़ा के थानापति महंत हृदेश गिरी जी थानापति उमाकांत गिरी जी महाराज, जिला पंचायत सदस्य संदीप जायसवाल, पूर्व प्रधान दिनेश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार के.के. सक्सेना सहित कई सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बनाया।
अमन गुप्ता ने बताया कि आधुनिक फ्लैक्स मशीन और डिजिटल प्रिंटिंग सेटअप के माध्यम से शहर को उच्च गुणवत्ता वाली तेज प्रिंटिंग सेवाएँ उपलब्ध होंगी तथा आगे चलकर ऑफसेट और बैक-लाइट प्रिंटिंग सहित कई नई सेवाओं को भी जोड़ा जाएगा। पूर्व सांसद प्रतिनिधि हरिश्चंद्र गुप्ता सदस्य जिला पंचायत,अशोक जायसवाल , पूर्व प्रमुख हरीश चंद्र बंटू , व्यापारी प्रदीप चावला, पूर्व प्रधान फैयाज अली , सागर गुप्ता पूर्व प्रधान कैसरगंज , आयुष एवं चमन गुप्ता राजू गुप्ता अवधेश सचिन श्रीवास्तव , राहुल गुप्ता , समीर श्रीवास्तव , सभासद प्रतिनिधि वैभव जैन , मनीष जायसवाल गुरु जायसवाल , अमर सिंह , अनमोल गुप्ता ,
शुभम सोनी पिंटू ,परमेश जायसवाल आदि मौजूद रहे। उन्होंने सभी आगंतुकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि स्थानीय लोगों के सहयोग और आशीर्वाद से यह प्रतिष्ठान जनपद में प्रिंटिंग के नए मानक स्थापित करेगा।