राजेंद्र चौधरी ने गाजियाबाद में एसआईआर गणना प्रपत्र जमा किया, मतदाताओं से समय पर फॉर्म भरने की अपील

Update: 2025-11-19 13:05 GMT

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेंद्र चौधरी, सदस्य विधान परिषद, ने आज गाजियाबाद के बूथ संख्या 52, कोटगांव में अपना एसआईआर गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को जमा किया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत बीएलओ से गणना प्रपत्र लेकर उसे 4 दिसंबर की निर्धारित तिथि से पहले अवश्य जमा करें।

इससे पूर्व, गाजियाबाद महानगर कैंप कार्यालय में सपा पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में श्री अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर बूथ स्तर पर सक्रिय होना होगा। उन्होंने ज़ोर दिया कि प्रत्येक कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करे कि अपने-अपने बूथ पर हर मतदाता का गणना प्रपत्र सही समय पर भरकर जमा हो जाए।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी के बीएलए लगातार मतदाताओं से संपर्क कर फॉर्म भरवाने में सहयोग कर रहे हैं।

कार्यक्रम में वीरेंद्र यादव (महानगर अध्यक्ष), फैजल हुसैन (जिलाध्यक्ष), वरिष्ठ नेता राम दुलार यादव, धर्मवीर डबास, राजदेवी चौधरी (प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला सभा), विक्की ठाकुर (युवजन सभा महानगर अध्यक्ष), राजन कश्यप (महानगर महासचिव), शिवानंद चौबे, नागेन्द्र मौर्या, मुनीम यादव, अंकुर, धीरेन्द्र यादव, अताउल्ला खान, ओमवीर चौधरी, घासीराम शर्मा, सचिन चौधरी, महावीर चौधरी, गजेंद्र चौधरी सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Similar News