एम शाही महल में शहर विधायक रफीक अंसारी की अध्यक्षता में बैठक, एसआईआर पुनरीक्षण अभियान पर हुई चर्चा

Update: 2025-11-19 13:03 GMT

मेरठ। हापुड़ रोड स्थित एम शाही महल में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसके आयोजक एवं संचालक शहर विधायक श्री रफीक अंसारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री कर्मवीर सिंह गुमी ने की।

बैठक में मुख्य वक्ताओं के रूप में शहर काजी जैनुस सालिकीन सिद्दीकी, महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, शहीद सज्जू जानू चौधरी, ज्ञानेंद्र शर्मा, एहतेशाम इलाही, प्रमेश गुर्जर, शाहिद पहलवान, सलीम अल्वी, हाजी साबिर अंसारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बैठक में भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित एसआईआर मतदाता पुनरीक्षण अभियान से संबंधित मेरठ शहर में उत्पन्न हो रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं और सहयोगियों से सुझाव लेते हुए इन समस्याओं के प्रभावी समाधान की रूपरेखा तैयार की गई।

Similar News