सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने साइकिल चलाकर मतदाताओं को किया जागरूक

Update: 2025-11-19 13:02 GMT

बिलारी। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान लगातार गांव-गांव का दौरा कर रहे हैं। बुधवार को वे अपने कैंप कार्यालय से साइकिल चलाते हुए नगर और आसपास के क्षेत्रों में पहुंचे, जहां उन्होंने दुकानदारों, फल विक्रेताओं, महिलाओं और राहगीरों से संवाद कर अभियान की जानकारी दी।

विधायक ने बताया कि प्रदेश में एसआईआर की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में प्रत्येक मतदाता अपने गणना प्रपत्र निर्धारित समय में भरकर दे दें, ताकि बीएलओ समय रहते उन्हें ऑनलाइन अपडेट कर सकें।

साइकिल यात्रा के दौरान विधायक हाईवे से होते हुए ग्राम रुस्तम नगर सहसपुर पहुंचे, जहाँ कई बूथों पर जाकर उन्होंने मतदाताओं से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।

उन्होंने पार्टी के बीएलए को निर्देश दिए कि जिन मतदाताओं को अब तक गणना प्रपत्र नहीं मिले हैं, उनकी सूची तैयार करें और बीएलओ से मिलकर उन प्रपत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। साथ ही 2003 की मतदाता सूची से मिलान कर मैपिंग कार्य में भी बीएलओ का सहयोग कराएं।

विधायक ने कहा कि यदि एसआईआर फॉर्म भरने में किसी मतदाता को कोई समस्या आ रही है, तो वह अपने बीएलए को अवगत कराएं। यदि समस्या बीएलए स्तर पर हल न हो सके, तो कैंप कार्यालय या दूरभाष के माध्यम से शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय पर समाधान किया जा सके।

इस दौरान बीएलओ जावेद आलम अंसारी, सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरव यादव, सभासद हप्पू राजा, व्यापार सभा के विधानसभा अध्यक्ष चिराग अग्रवाल, विश्वजीत सिंह यादव, सद्दाम सैफी (ग्राम प्रधान पति), भूरा, प्रशांत गुप्ता, खालिक आदि मौजूद रहे।

— वारिस पाशा, बिलारी

Similar News