सपा विधायक हाजी फहीम इरफ़ान ने साइकिल चलाकर मतदाताओं को किया जागरूक, एसआईआर प्रक्रिया पर की समीक्षा
बिलारी। समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफ़ान ने ग्राम शाहपुर में साइकिल यात्रा निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। सबसे पहले वे बूथ पर पहुंचे, जहां उन्होंने बीएलओ और बीएलए के साथ बैठकर एसआईआर प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बीएलओ से गणना प्रपत्रों के वितरण की जानकारी ली। बीएलओ केपी सिंह ने बताया कि सभी गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं और उन्हें मतदाताओं से वापस लेने का कार्य जारी है।
इसके बाद विधायक फहीम इरफ़ान गांव में साइकिल चलाते हुए घर-घर पहुंचे और लोगों को बताया कि उत्तर प्रदेश में एसआईआर प्रक्रिया लागू है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि 9 दिसंबर से पहले अपने गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को सौंप दें। उन्होंने कहा कि यदि प्रपत्र भरने में किसी भी मतदाता को कोई समस्या हो तो वह बीएलए को जानकारी दें। अगर समस्या बीएलए स्तर पर हल न हो सके, तो उसे कैंप कार्यालय या फोन के माध्यम से अवगत कराएं, ताकि समय रहते समाधान किया जा सके।
इस मौके पर बीएलओ केपी यादव, जिला उपाध्यक्ष हाजी मौहम्मद उसमान, बसर मलिक, कुंवरपाल सिंह, जबर सिंह, सियाराम यादव, जयवीर यादव, चन्द्रकेश यादव, भंडारी सिंह यादव, श्यौराज सिंह यादव, मुकुट सिंह, भगवानदास यादव, सतवीर यादव, हरिओम यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।
— वारिस पाशा, बिलारी