गुरुकुलम की ‘सुरक्षा व्यवस्था’ सवालों के घेरे में: छात्रा से छेड़खानी, आरोपी शिक्षक फरार—प्रबंधन की चुप्पी जोरदार

Update: 2025-11-16 13:28 GMT

ब्यूरो रिपोर्ट/चंदौली....

चंदौली। खबर जनपद चंदौली के डीडीयू नगर के गुरुकुलम विद्यालय से है।जहां छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आने के बाद जिस तरह पुलिस और स्कूल प्रबंधन ने ‘संवेदनशीलता’ दिखाई है, उसे देखकर लगता है कि सुरक्षा से ज्यादा साख बचाने पर जोर है। पॉक्सो एक्ट में मुकदमा जरूर दर्ज हुआ, पर तीन दिन बाद भी आरोपी संगीत शिक्षक धीरज पाठक का कोई सुराग नहीं। स्कूल प्रबंधन ने उसे पिछले गेट से बाहर भेजा—यह आरोप परिजनों ने लगाया है, और जवाब में विद्यालय की तरफ से हवाओं जितनी भी हलचल नहीं हुई।

CCTV फुटेज: जहां चाहिए था पारदर्शिता, मिली अपारदर्शिता

जब परिजनों ने CCTV फुटेज मांगने की कोशिश की, तो स्कूल प्रबंधन ने इसे देने से साफ इनकार कर दिया। शिक्षा मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था का जो ‘तकनीकी ढांचा’ है, वह ऐसे मौकों पर अचानक कैसे ठप हो जाता है—यह सबको हैरान नहीं, बल्कि परिचित-सा लगता है।पॉक्सो एक्ट के मामलों में त्वरित कार्रवाई का दावा करने वाला प्रबंधन आरोपी शिक्षक को अब भी स्कूल ट्रेवलर में चढ़ने-उतरने की अनुमति देता रहा। सवाल उठना स्वाभाविक है कि ऐसी सुविधा सुरक्षा प्रोटोकॉल का हिस्सा है या किसी और व्यवस्था का।

परिजन परेशान, पुलिस पूछताछ पर भी सवाल

पीड़ित परिजनों ने बताया कि पूछताछ के नाम पर छात्रा को स्कूल परिसर में घंटों बैठाए रखा गया, जो घटना से भी अधिक पीड़ादायक रहा। परिजन लगातार अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रहे हैं, जबकि आरोपी अब भी गिरफ्त से दूर है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार छात्रा का 164 बयान दर्ज कर लिया गया है और महिला एसआई अंजू यादव जांच कर रही हैं। लेकिन जिस तेजी की अपेक्षा पॉक्सो एक्ट में होती है, वह अब तक दिखाई नहीं दी।परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी एसपी चंदौली को पत्र देकर भेज दी है—उम्मीद है कि कार्रवाई कागज़ों से निकलकर जमीन पर भी उतरेगी।

Similar News