चंदौली: मैक्सवेल नर्सिंग कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन, सांस्कृतिक रंगों और सेवा-स्वास्थ्य थीम ने बांधा समां
ब्यूरो रिपोर्ट/चंदौली
चंदौली। मैक्सवेल इंस्टीट्यूट एंड नर्सिंग कॉलेज में गुरुवार को बीएससी नर्सिंग के छात्रों द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। नए सत्र की शुरुआत को यादगार बनाने के लिए कॉलेज परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जबकि मंच पर रंगारंग प्रस्तुतियों ने पूरे कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। इस दौरान सेवा, स्वास्थ्य और सुरक्षा थीम को खास तौर पर केंद्र में रखा गया, जिसका संदेश छात्रों की प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रभावी ढंग से सामने आया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद कॉलेज के छात्रों ने सांस्कृतिक और धार्मिक धुनों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। विभिन्न राज्यों की संस्कृति झलकाने वाले नृत्यों ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। नवनिर्मित मंच पर बच्चों द्वारा किए गए धार्मिक, लोक व समकालीन नृत्य प्रदर्शन ने पूरे माहौल को उत्साह और ऊर्जा से भर दिया।
फ्रेशर्स पार्टी में सीनियर छात्रों ने जूनियर्स का तिलक और ताली बजाकर स्वागत किया। कक्षा परिचय, क्विज़, फैशन वॉक और मंच-प्रस्तुतियों के जरिए छात्रों ने अपने आत्मविश्वास और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों ने नर्सिंग पेशे से जुड़े समर्पण, सेवा, सुरक्षा, स्वास्थ्य चेतना जैसे मुद्दों को नाटिका और भाषण के माध्यम से भी प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने सराहा।
कार्यक्रम में उपस्थित कॉलेज के प्रबंधक के. एन. पांडेय ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और आशीर्वचन देते हुए कहा कि नर्सिंग शिक्षा केवल पेशा नहीं, बल्कि मानव सेवा की पवित्र जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्रों को परिश्रम, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। पांडेय ने कहा कि मैक्सवेल कॉलेज का उद्देश्य छात्रों को न केवल शैक्षणिक रूप से सक्षम बनाना है, बल्कि उन्हें मानवता की सेवा के लिए भी तैयार करना है।
इस मौके पर संकाय सदस्य, प्रशिक्षक, वरिष्ठ छात्र-छात्राएं एवं नवागंतुक छात्रों की बड़ी संख्या मौजूद रही। पूरे कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर उत्साह, उमंग और सौहार्द्र से सराबोर दिखा। फ्रेशर्स पार्टी का समापन सामूहिक नृत्य और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।